भोपाल। शिवपुरी एडीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे थे। अब उस वीडियो को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। कल ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर हटाने की अनुमति मांगी थी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आयोग से अनुमति मिल गई है और संभव है कि आज उन्हें पद से हटा दिया जाएगा। बता दें कि शिवपुरी जिले के एडीएम उमेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि आज तक आप लोगों ने वोट डालकर क्या किया कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए, मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं।
आपको बात दे, जिसके बाद कैमरा बंद करने की बात कहकर वे कहते हैं कि आपने या हमने वोट डालकर क्या कर लिया, कितने भ्रष्ट नेता पैदा कर दिए। वे यहीं नहीं रुकते हैं और आगे मतदान के संबंध में कहते हैं कि वोट डालने को तो मैं बहुत बड़ी गलती समझता हूं और लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है। यह वीडियो सोमवार का एडीएम के केबिन का ही बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है और शायद होगी भी नही। फिर भी उक्त वीडियो इंटरनेट पर काफी रफ्तार पकड़े हुए है।