इंदौर। सज-धज कर धुमधाम से शादी करने वाली तीन युवतियां फिल्मी अंदाज में अपने पतियों को चकमा देकर फरार हो गई। शादी में मिलें जेवर और महंगे कपड़े भी समेट कर ले गई। दुल्हों ने पहले तो ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बाद में थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने शादी करवाने वाली महिला और उसके बेटे को भी आरोपित बनाया है।
घटना किसी फिल्म की कहानी से मिलता-जुलता है।पंचोला(सांवेर) के जगदीश सुनेर के बेटे भक्त प्रहलाद, लखन और साढू के बेटे जितेंद्र की शादी नहीं हो रही थी।पिछले साल दिसंबर में सिहासा निवासी सुंदरबाई बोडाना से मुलाकात हुई और अपने कुवांरे बेटों की शादी के बारे में बातचीत की।
सुंदरबाई ने कहा वह तीन लड़कियों को जानती है जो उसके कहने पर शादी कर सकती है। सुंदरबाई ने जगदीश से 5 लाख रुपये ले लिए और भक्त प्रहलाद की तनु,लखन की मधु और जितेंद्र का काजल नामक युवती से रिश्ता तय करवा दिया।3 दिसंबर को भक्त प्रहलाद ने बिजासन माता,लखन ने चिंतामण गणेश मंदिर और जितेंद्र ने लवकुश चौराहा पर शादी भी कर ली।