18.1 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Must read

नई दिल्ली।देश के अधिकांश राज्यों में मानसून मेहरबान है और अच्छी बारिश हो रही है, वहीं गुजरात व महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण लोगों के हाल बेहाल है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर भारी बारिश के चलते तरबतर हो गई है। वहीं गुजरात में भारी बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण डूबने, दीवार गिरने और करंट लगने से 11 और लोगों की मौत हो गई। गुजरात सरकार ने कच्छ में दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड के साथ 4 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिए हैं।

 

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को वलसाड और डांग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्णा और अंबिका नदियां तीन जगहों पर उफान पर हैं। वेरावल में पूर्णा नदी का जलस्तर 23 फीट बढ़ गया था, जो हाई अलर्ट की स्थिति है। महुवा में पूर्णा नदी 13.41 मीटर पर बह रही थी, जो अब 13 मीटर हो गई है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने कहा है कि गुजरात में मानसून अभी भी सक्रिय है। पिछले एक सप्ताह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।

 

 

 

इधर मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर की ओर बढ़ रही है, इसलिए 20 जुलाई के आसपास बिहार में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। IMD के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश बिहार में सूखे की संभावना को खत्म कर सकती है।

 

 

 

इस बीच राजस्थान के सीमावर्ती शहर गंगानगर के अधिकांश हिस्सों में पानी भर जाने के बाद शुक्रवार को सेना की मदद ली गई। जल निकासी में सेना के जवान स्थानीय प्रशासन की मदद कर रहे हैं। यहां सरकारी और निजी स्कूलों में अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली में भारी बारिश हो सकती है।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के कारण इस इलाके में रेल की पटरियां जलमग्न हो गई हैं और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसके अलावा पश्चिमी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!