ग्वालियर। ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके में छतरपुर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ग्वालियर निवासी एक युवक को 22 लाख रुपए की चपत लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसको लेकर फरियादी की शिकायत पर थाना यूनिवर्सिटी में कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार संचालकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
दरअसल छतरपुर की महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के सिटी सेंटर से शारदा विहार कॉलोनी में अपना ऑफिस बना रखा था। जहां रेत खदान में पार्टनर बनाने के नाम पर राघवेंद्र सिंह निवासी मानिक विलास कॉलोनी से 22 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराए गए थे ।लेकिन बाद में कंपनी के संचालन कर्ताओं ने न तो फरियादी को व्यापार में कोई हिस्सेदारी दी और न उसकी रकम वापस की। राघवेंद्र ने कंपनी को ये रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। ट्रांजैक्शन के 22 लाख रुपए का हिसाब किताब मिलने पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिसमें राम कुमार शास्त्री ,देवेंद्र शर्मा ,विकास शास्त्री और निक्की शास्त्री को आरोपी बनाया गया है।
वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका का कहना है कि पुलिस फिलहाल मामले की विवेचना कर रही है।अभी सिर्फ नौ दस लाख रुपए के लेनदेन का पता चला है।उन्होंने कहा कि विवेचना के बाद फ्राड मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।