Friday, April 18, 2025

सबसे कम उम्र की पार्षद बनी भावना, 22 साल की भावना ने कांग्रेस को हराया

ग्वालियर । नगर निगम चुनाव में वार्ड 36 से भावना कनौजिया नामक नवयुवती ने अपना चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस के संजय नरवरिया को हराया है। सुश्री भावना को 2378 मत मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजय नरवरिया को 2140 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह से भावना 238 मतों से विजयी घोषित की गई हैं।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भावना सबसे कम उम्र की पार्षद बन गई हैं। अभी उनकी उम्र सिर्फ 22 साल है, उनके पिता भीकम खटीक बीजेपी में लंबे अरसे से सक्रिय हैं।

 

अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड की सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को दूर करना रहेगा। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता की राजनैतिक सक्रियता और लोगों के काम आने के उनके जज्बे को बताया है। उन्होंने कहा कि वे खुद युवा हैं और चाहती है कि राजनीति में भी लड़कियां आगे आए। उनके अंदर जोश पैदा हो, ताकि वे समाज में आगे बढ़ कर जन सेवा कर सकें। सार्वजनिक जीवन में यह भावना का पहला चुनाव था। जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर जीत हासिल की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!