18.6 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

राष्ट्रपति चुनाव के लिए CM शिवराज नेे किया मतदान

Must read

भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके लिए विधानसभा भवन के समिति कक्ष में मतदान केंद्र बनाया गया है। सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए प्रदेश के तमाम विधायक व सांसद विधानसभा में पहुंचने लगे हैं। संस्‍कृति मंत्री ऊषा ठाकुर सबसे पहलेे मतदान के लिए विधानसभा परिसर में स्‍थित मतदान केंद्र पर पहुंंचीं। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग भी पहुंचेे। कुछ देर पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा भी मतदान के लिए विधानसभा पहुंचेे और मतदान किया। मतदान केंद्र के आसपास कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था है। सभी लोग कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं। मतदान के दौरान मत की गोपनीयता बनाए रखना अनिवार्य होगा। यदि कोई मतदाता इसका उल्लंघन करता है तो संबंधित के मतपत्र को अवैध घोषित कर दिया जाएगा।

 

 

चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाए गए विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान पूरी तरह गोपनीय होगा। कोई भी दल निर्वाचक सदस्यों के लिए व्हिप जारी नहीं कर सकता है। मतदाता मतपत्र पर चुनाव आयोग द्वारा दी गई विशेष पेन से अपनी प्राथमिकता संबंधित प्रत्याशी के नाम के सामने अंकित करेंगे। यदि प्रथम प्राथमिकता यानी अंक एक किसी भी प्रत्याशी के नाम के सामने अंकित नहीं किया जाता है तो मतपत्र अविधिमान्य घोषित हो जाएगा। इसी तरह एक से अधिक प्रत्याशी के नाम के आगे एक अंक अंकित करने या चुनाव आयोग की पेन की जगह दूसरी पेन का उपयोग करने पर भी मतपत्र अविधिमान्य हो जाएगा। मतदान कक्ष में विधायक मोबाइल फोन, पेन या अन्य उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। विधायकों के साथ किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतदान समाप्त होने के बाद विमान से मतपेटी दिल्ली ले जाई जाएगी।

 

 

चुनाव के लिए भाजपा ने डा.नरोत्तम मिश्रा को प्रभारी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने बाला बच्चन और पीसी शर्मा को यह जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रपति चुनाव को यादगार बनाने के मकसद से विधानसभा सचिवालय ने मतदान केंद्र स्थल पर चित्र प्रदर्शनी लगाई है। इसमें मध्य प्रदेश के गठन से लेकर अब तक के राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री और सदस्यों के छाया चित्र लगाए गए हैं। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश से जुड़े पोस्टर भी लगाए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!