भोपाल। भोपाल की एक पॉश कॉलोनी में लोग झगड़ गए। घर के सामने डॉग को पोटी करवाने से मना करने पर डॉग मालिक, उसके बेटे ने 68 साल के रिटायर्ड बैंक मैनेजर को डंडे से पीटा। उनके साथ अपना डॉगी टहला रही लड़की ने भी गालियां दीं। रिटायर्ड बैंक मैनेजर की बेटी और पत्नी ने आकर उन्हें बचाया। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है न्यू मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाले ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि रविवार रात 8.30 बजे घर के बाहर वह टहल रहे थे। एक लड़का पालतू डॉग को घुमाने लाया। मेरे घर के सामने डॉग को पोटी कराने लगा। उसे ऐसा कराने से रोका तो बोला- मैं तो यहीं कराऊंगा। उसने फोन करके पिता को बुला लिया।
थोड़ी देर में उसका पिता आ गया और बिना कुछ कहे गाली-गलौज करने लगा। मुझसे बोला- तुझे यहीं 6 फीट नीचे गाड़ दूंगा। यह रोड तेरे बाप की नहीं है। यहीं तेरे घर के सामने कुत्ते से गंदगी कराऊंगा। ये कहकर डंडे से पीठ और कमर में मारा। धक्का देकर गिरा दिया। शोर सुनकर बेटी विजया गोयल और पत्नी बीच-बचाव करने आए। आरोपी उनको भी गालियां देकर झूमा-झपटी करने लगे।
रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने बताया कि घटना का वीडियो बेटी विजया गोयल ने बनाया है। एक लड़की जो मेरे घर के आगे वाली लाइन में रहती है, वह भी आरोपियों के साथ अपने डॉग को लेकर आई थी। उसने मेरे ऊपर अपना डॉग छोड़ दिया। वह लड़की भी मुझे, बेटी और पत्नी को गालियां देने लगी। जाते-जाते बोले, आज तो बच गया। आइंदा कहीं मिला, तो जान से खत्म कर देंगे।
Recent Comments