इंदौर। ड्यूटी खत्म कर शराब पार्टी करने बैठे कनाड़िया थाना के सिपाही पर साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। सिपाही के सिर पर बीयर की बोतल और पत्थर से हमला कर आरोपित फरार हो गए। करीब एक घंटे बाद सिपाही को बेहोश देख एफआरवी से अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस एक पुलिसकर्मी से भी पूछताछ कर रही है जिसके साथ उसने शराब खरीदी थी।
डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय से मुताबिक घायल सिपाही का नाम सत्येंद्रसिंह राठौर है। कनाड़िया थाना में पदस्थ सत्येंद्र मंगलवार को संतरी पहरे पर था। शाम करीब छह बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह भूरी टेकरी पर दोस्तों के साथ शराब पीने बैठ गया। इसी दौरान कहासुनी हुई और दोस्तों ने उस पर बीयर की बोतल व पत्थर से हमला कर दिया। एसीपी (खजराना) जयंत राठौर के मुताबिक करीब एक घंटे बाद एफआरवी पर पदस्थ पुलिसकर्मी भ्रमण करते हुए भूरी टेकरी पहुंची तो सत्येंद्र खून से लतपथ मिला।
पुलिसकर्मियों ने टीआइ जेपी जमरे को बेहोश व्यक्ति के बारे में बताया तो उन्होंने अस्पताल ले जाने की सलाह दी। करीब जाने पर पता चला वह थाने का संतरी सत्येंद्र है। सूचना मिलते ही अफसर भी सकते में आ गए और देर रात उसे एलआइजी चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। एसीपी के मुताबिक मोनू रघुवंशी नामक सिपाही से पूछताछ चल रही है। मोनू ने बताया कि उसने साथ में बीयर पी थी। हालांकि बाद में वह सत्येंद्र को छोड़ कर चला गया। उससे सत्येंद्र ने कहा था कि वह एक और बीयर पीएगा। उसने एक ढाबे से खाने का पार्सल लिया और भूरी टेकरी आ गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उसके साथ कौन-कौन था और किस बात पर विवाद हुआ।