धार। सरदारपुर में पटेल कॉलोनी में कॉन्स्टेबल की पत्नी के साथ पड़ोस में रहने वाली महिला ने बेटों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। आरोपियों ने उसके कपड़े तक खींचने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी विवाद किया। उन्होंने महिला प्रधान आरक्षक समेत दो जवानों के साथ हाथापाई की। इसके बाद टीआई बल लेकर मौके पर पहुंचे और कॉन्स्टेबल की पत्नी समेत स्टाफ को अस्पताल लेकर पहुंचे। सरदारपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारपुर थाने पर में पदस्थ कॉन्स्टेबल रमेश पटेल कॉलोनी में किराए से रहते हैं। है। उनके पड़ोस में रीना कमेडिया रहती हैं। कॉन्स्टेबल की पत्नी और रीना की नहीं पटती है। गुरुवार देर शाम रीना बेटे चिराग के साथ पहुंची और घर खाली करवाने की बात पर विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद उसने कॉन्स्टेबल की पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उसकी साड़ी तक खींचने की कोशिश की। सूचना पर सरदारपुर थाने से महिला पुलिस रानी राठौर, कल्पना, लीना और कॉन्स्टेबल आकाश मौके पर पहुंचे।
सरदारपुर पुलिस जब घटना की सूचना पर पहुंची तो आरोपी काॅलोनी में हंगामा कर रहे थे। ऐसे में महिला पुलिस अधिकारी रानी राठौर ने कॉन्स्टेबल को वीडियोग्राफी करने को कहा। जैसे ही उन्होंने मोबाइल निकाला आरोपी चिराग लकड़ी लेकर आकाश को मारने दौड़ा। हमले में महिला हेड कॉन्स्टेबल समेत दो कॉन्स्टेबल को चोट आई है। इधर, पूरे मामले में पुलिस ने रीना और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
टीआई अभिनव शुक्ला के अनुसार महिला के साथ मारपीट हो रही थी। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी कॉलोनी में शांति भंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस जवान मोबाइल से वीडियोग्राफी कर रहा था, तब आरोपियों ने विवाद किया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं, एक आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया है।