भोपाल। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी भोपाल समेत 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इंदौर में चक्रवात बन रहा है, जिससे अगले तीन दिन तक भारी बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश से नदियों और तालाबों के जलस्तर बढ़ गए हैं। जगह-जगह जलजमाव होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग ने आज रायसेन, राजगढ़, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर और दमोह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। कल भी प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। इस बार कई जिलों में औसत से ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है।
वही मानसून की बेरुखी के पिछले 21 दिनों से शहर भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था। हर कोई गर्मी से बेहाल था, लेकिन शुक्रवार को मौसम में जो बदलाव आया, उसकी वजह से बड़ी राहत मिली। दिन में रात जैसा मौसम रहा। दोपहर में हुई रिमझिम वर्षा का लोगों ने भीगते हुए आनंद लिया।