दस रुपये को लेकर युवक को तीन लोगों ने बेरहमी से पीटा

जबलपुर। जबलपुर में एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। विवाद दस रुपये की बात पर हुआ था। मारपीट और युवक को घसीटे जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक छोटू साहू ऑटो ड्राइवर है। उसका कहना है कि वह दुकान पर सामान लेने गया था। उस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ विवाद किया। इसके बाद वह घर चला गया। बाद में आरोपियों ने उसे फोन कर घर से बुलाया। फिर उसके साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाया। पुलिस ने काली कोरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं लोगों ने बताया कि नशे में धुत छोटू 10 रुपये लेकर गढ़ा थाने के सामने मौजूद दुकान पर पहुंचा। यहां 50 रुपये का कुछ सामान खरीदा। वह 10 रुपये देकर जाने को था। दुकानदार ने जब उससे पैसे मांगे, तो गाली-गलौज शुरू कर दी। दुकान के पास खड़े काली कोरी समेत तीन लोगों ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद दुकान पर मौजूद तीन लोगों ने उसे जमकर लात-घूंसे मारे। यही नहीं, उसे कपड़े उतारकर उसे सड़क पर भी घसीटा। लड़के को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया। दुकानदारों ने उसे सड़क पर घसीटा और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने की कोशिश भी की। तीसरे शख्स ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने काली कोरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!