ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को तड़के पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो व्यक्ति थाना इन्दरगंज क्षेत्रान्तर्गत रोशनी घर के पास स्थित पार्क में अवैध मादक पदार्थ बैचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच तथा थाना इन्दरगंज की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देश दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक रत्नेश तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक इन्दरगंज विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच डॉ. संतोष यादव तथा थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक अनिल भदौरिया के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना इन्दरगंज की टीम को भेजा गया। पुलिस टीम को रोशनी घर के पास स्थित पार्क में मुखबिर के बताये हुलिया के दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर मौके से दबे पॉंव भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को धरदबोच लिया गया। पकडे़ गये संदिग्धों की तलाशी लेने पर दोनों संदिग्धों के पास से सफेद रंग की पालीथिन में स्मैक रखी हुई मिली, तौल कराने पर दोनों के पास से 10-10 ग्राम स्मैक कुल जप्त 20 ग्राम कीमती लगभग दो लाख रूपये की जप्त की गई।
वही पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में स्मैक तस्करों ने स्वयं को घोसीपुरा तथा सिंधिया नगर ग्वालियर का निवासी होना बताया। पकड़े गये स्मैक तस्करों ने पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि वह मैनपुरी से स्मैक लाकर उसकी पुड़िया बनाकर यहां बेचा करते थे। पकड़े गये आरोपियो के खिलाफ थाना इन्दरगंज में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व से ही लगभग एक दर्जन प्रकरण पंजीबद्व हैं।