पुलिस ने बाल मित्र योजना को लेकर छात्र-छात्राओं को कराया थानों का भ्रमण

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा बाल मित्र योजना के तहत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर थाना पड़ाव परिसर में रेलवे कॉलोनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-दक्षिण श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे के साथ नगर पुलिस अधीक्षक इंदरगंज विजय भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया, विक्रम सिंह कनपुरिया, थाना प्रभारी पड़ाव विवेक अष्ठाना, थाना प्रभारी यातायात बैजनाथ प्रजापति, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, चाइल्ड केयर विभाग से राजेन्द्र सोनी एवं विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। बाल मित्र योजना के तहत 50 से अधिक स्कूली

 

छात्र-छात्राओं को ग्वालियर पुलिस द्वारा थाना पड़ाव का भ्रमण कराते हुए उन्हे पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुड टच-बेड टच के बारे मे बताया गया। तद्उपरांत यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं यातायात नियमों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं के लिये एक क्विज कॉम्पटिशन का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरूस्कार प्रदाय कर सम्मनित किया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा बाल मित्र योजना के तहत इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी कराये जाते रहेगें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!