शहडोल। शहडोल जिले के बुढ़ार नगर में चोरी के आरोपी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, आरोपी सड़क पर खड़ा सीमेंट लदा ट्रक लेकर भाग रहा था। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में बुढ़ार पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सोहागपुर थाना क्षेत्र के मुख्यालय स्थित रस्तोगी ट्रेडर्स में सीमेंट से लदा एक ट्रक खड़ा था। अचानक वहां अतुल पाल आया और ट्रक लेकर भाग निकला। जिसका पीछा कंपनी के कर्मचारियों ने किया। इसी बीच बुढ़ार थाना के लालपुर हवाई अड्डे के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक पलटने के बाद वहां मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ लिया और कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके हाथ-पैर बांधकर उसे बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं लोग चोर को सड़क पर घसीटते हुए कार तक ले गए और पीछे बनी डिक्की में डाल दिया। इस दौरान कई लोग ये कहते भी दिखे कि मत मारो वो भी इंसान है। मामले की जानकारी लगते ही बुढार पुलिस ने चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद मारपीट करने वाले आरोपी जीवन सिंह उर्फ राजा, घनश्याम गुप्ता, विपिन तिवारी, अब्दुल अफजल, उमाशंकर वर्मा, भोला यादव, पूरन नायक, मोतीलाल यादव पर धारा 307, 147, 294, 34(2) दर्ज किया है।
घटना के बारे में एसपी प्रतीक कुमार ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में सीमेंट से भरे ट्रक को लेकर भाग रहा था। कर्मचारियों को जब यह घटना पता चली, तो उन्होंने पीछा कर चोर को पकड़ा और उसके साथ मारपीट की। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी के खिलाफ संगीन आरोप के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आमजन से यह अपील की है कि पुलिस को ऐसी घटनाओं की सूचना दें। ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। इसके साथ ही एसपी ने कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील भी है।