ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में ग्वालियर के कावड़ियों का मौत से पहले एक आखिरी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सभी कांवड़िया भोले की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सड़क के किनारे सभी कांवड़िया नाच रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों की मौत से 12 घंटे पहले का यह वीडियो है। वीडियो में मृतक नरेश पाल कंधे पर थैला टांग कर नाच रहा है और उसका एक साथी उसे गोद में उठाने की कोशिश कर रहा है। अब इस वीडियो को देखकर सभी की आंखें नम हो रही है
कांवड़ियों की मौत का आखिरी वीडियो आया सामने#ACCIDENT pic.twitter.com/l5wkcSZE70
— MP Samachar (@MPSamachar_in) July 24, 2022
बता दें कि, 23 जुलाई को हाथरस में एक डंपर ने सात कांवड़ियों को कुचल दिया था। जिसमें छह की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस की माने तो डंपर की रफ्तार अधिक होने की वजह से यह हादसा हुआ। सभी मृतकों के शव शनिवार को ग्वालियर के बहांगीखुर्द गांव में लाया गया। जहां पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। छह की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। गांव में हर व्यक्ति की आंखें नम है।
इसी बीच मृतक कावड़ियों का भक्ति में झूमते हुए एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो खुद मृतक कांवड़ियों ने हादसे से पहले अपने परिवार के लोगों को भेजा था। वीडियो में सभी कांवड़िया जमकर भक्ति में झूम रहे हैं। “जरा सी भांग पिला दे यार” गाने पर नाच रहे हैं। लेकिन उन कांवड़ियों को शायद नहीं पता होगा कि वह भक्ति में झूमने के बाद मौत के काल में इस तरह समा जाएंगे। मृतक कावड़ियों की इस वीडियो को देखकर ग्रामीणों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।