मिलिट्री इंजीनियर और फौजी आपस में भिड़े, ये है पूरा मामला

ग्वालियर। मुरार पुलिस ने थाटीपुर में रहने वाले एम ई एस के एक दलित कर्मचारी से अभद्रता करने पर वहां के जूनियर इंजीनियर देवेंद्र सिंह के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है। दलित फौजी राजकुमार जाटव का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर ने उन्हें और उनके भाई को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई का एजेंट भी कहा है। न्यू बस्ती गोदाम थाटीपुर में रहने वाले राजकुमार जाटव ने बताया कि वह सेना की एमईएस विंग में पदस्थ है ऑफिसिएटिंग जेई देवेंद्र सिंह ने 12 दिन पहले उनके साथ अभद्रता की है।

 

 

वह दफ्तर आए थे और उन्होंने मुझे यानी राजकुमार जाटव से पूछा कि वह यहां कैसे आया है यहां तो मैट एफ जीएम हरिश्चंद्र शर्मा बैठेंगे।राज कुमार जाटव की पोस्टिंग को लेकर देवेंद्र सिंह ने उससे अभद्रता कर दी। उन्होंने धमकियां दी कि तुम दोनों भाई आई एस आई की गतिविधियों में लिप्त हो। राजकुमार का कहना है कि देवेंद्र सिंह ने उन्हें जाति सूचक शब्द भी कहे। जबकि उन्हें बेस्ट वर्कर का प्रशस्ति पत्र तक मिला है। उसका भी सम्मान देवेंद्र सिंह ने नहीं किया।टीआई शैलेंद्र भार्गव का कहना है कि राजकुमार की शिकायत पर आरोपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ दलित उत्पीड़न और धमकाने का मामला दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!