मैहर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, 26 लोग घायल

सतना। सतना जिले में रोजाना सड़क हादसों से लोगों की जानें जा रही हैं और दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं। सतना से गुजरने वाला रीवा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 लोगों के लिए काल बनता जा रहा है। मंगलवार को भी तड़के सतना में बड़ा हादसा हो गया, जहां मुंडन संस्कार के लिए रीवा के नईगढ़ी से मां शारदा के धाम मैहर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में 35 लोग ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे, जिनमें से 26 लोगों को चोटें आई हैं, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना जिले के मैहर स्थित नादन देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर कटिया मोड़ के पास सोमवार-मंगलवार देर रात 1.45 बजे के आस-पास की है।

 

 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 26 जुलाई को केवट समाज के लोग रीवा के नईगढ़ी से मैहर मुंडन कार्यक्रम के लिए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4310 से जा रहे थे। वाहन जैसे ही थाना देहात के ग्राम कंचनपुर कटिया मोड़ के पास पहुंचा तो आधी रात लगभग 1.45 बजे पिकअप वाहन के चालक को नींद की झपकी लगी। नींद की झपकी लगने से अचानक सामने अन्य वाहन आते हुए चालक को दिखाई दिए, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और पिकअप वाहन पलट गया। मालवाहक पिकअप वाहन में 35 लोगों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया था। जैसे ही वाहन पलटा तो वाहन में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। जिसमें से 26 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर नादन थाना पुलिस पहुंची जिसके बाद घायल लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल नजदीकी अमरपाटन के अस्पताल पहुंचाया गया।

 

 

पुलिस द्वारा घायलों को अमरपाटन अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टर द्वारा देखने पर कुल पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इनमें 32 वर्षीय तुलसीदास केवट पिता नंदलाल केवट, 70 वर्षीय राम उजागर केवट पिता जमुनाप्रसाद केवट, 20 वर्षीय राशि रमन पिता चित्रसेन और 40 वर्षीय रजनीश केवट पिता शिवनारायण केवट गंभीर रूप से घायल हैं। सभी रीवा के नईगढ़ी परसिया निवासी हैं। अन्य लोगों का अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। वहीं घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!