तीन बहनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये हैे पूरा मामला

खंडवा। खंडवा जिले में ग्राम भानगढ़ के निकट कोटा घाट के आदिवासी फल्या में रहने वाली तीन बालिग बहनों ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। हादसा मंगलवार रात 11 बजे के बाद का है। पुलिस रात 2.30 बजे घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल स्वजन एक साथ तीन बहनें जान देने की कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं। जावर थाना प्रभारी शिव राम जाट ने बताया कि मामला पारिवारिक औऱ आपसी संबंधों का हो सकता है। जान देने वाली तीन बहनों में एक का विवाह हो चुका है वह 2 दिन पहले ही मायके आई थी।

 

तीनों शवों को मर्ग कायम कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। इनमें दो बहने खंडवा एसएन कालेज में अध्ययनरत है। इनके नाम सोनू सावित्री और ललिता उतरी जामसिंह बताए गए हैं। इनकी उम्र क्रमशः 22, 21 और 19 साल के लगभग है। पिता का निधन हो चुका है। मजदूर पेशा परिवार होने से आर्थिक स्थिति सामान्य है। घटनास्थल पर फिलहाल कोई भी सुसाइड नोट या साक्ष्य नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!