सागर। सागर के शाहगढ़ क्षेत्र की हीरापुर वन चौकी में एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घायल युवक ने वनरक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में घायल युवक ने समाज के लोगों के साथ हीरापुर पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। साथ ही शिकायती आवेदन जांच में लिया है। मारपीट में घायल राजकुमार आदिवासी निवासी हीरापुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर किसी कारण के वनरक्षक अरुण बागरी ने वनचौकी में बुलाया और सागौन की अवैध कटाई का आरोप लगाते हुए लाठी से पिटाई शुरू कर दी। जबकि मैंने किसी प्रकार की अवैध कटाई नहीं की है।
लेकिन वह मारपीट करते रहे। वन चौकी में बैठाकर रखा। मारपीट में राजकुमार की पीठ पर चोटों के निशान लगे हैं। मामले में राजकुमार ने हीरापुर पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत की है। हीरापुर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि युवक ने वनरक्षक द्वारा मारपीट करने का शिकायती आवेदन दिया है। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। आवेदन की जांच की जा रही है। वहीं वन विभाग की रेंजर अंजू वर्मा ने कहा कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं है।