जबलपुर। जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक का नाम अरुण चौहटेल (25) है। वह कुछ काम से बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी क्षेत्र में ही रहने वाले बदमाशों ने उस पर चाकू, पत्थर और तलवार से हमला कर दिया। घटना में अरुण को गंभीर चोट आई। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां पर की डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक अरुण भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रमोद पटेल का चचेरा भाई था। वहीं मृतक के पिता राजकुमार चौहटेल नगर निगम में कार्यरत हैं। बताया जाता है मृतक कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। बदमाशों ने चाकू व पत्थर से हमला कर उसका सिर कुचल दिया। युवक के परिजन बचाने दौड़े तो हमलावर भाग गए। वारदात के बाद युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की हत्या की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल अस्पताल में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वारदात के बाद से सभी हमलावर फरार हो गए है। हत्या की सूचना मिलने पर ए.एस.पी गोपाल खांडेल, सी.एस.पी अखिलेश गौर मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
बेलबाग थाना पुलिस ने बताया कि प्रेम सागर के पास निवासी अरुण चौहटेल (27) बुधवार की रात में अपने घर से किसी काम से निकला था। सार्वजनिक शौंचालय के पास भानतलैया में पहले से घात लगाकर बैठे जय समुद्रे, जय का भाई अजय समुद्रे, रिंकू रान, बाबू समुद्रे सहित दो तीन अन्य लोगों ने अचानक अरुण पर हमला कर दिया। सभी ने चाकू एवं पत्थर से हमला कर अरुण को घायल कर दिया। हमले में अरुण के सिर में गंभीर चोट लग गई। घटना के बाद अरुण के परिजन मोके गए तो सभी हमलावर भाग गए। अरुण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपियो से अरुण की पुरानी रंजिश चल रही थी। अरुण भी अपराधिक प्रवृत्ति का था और कुछ दिन पहले ही बमबाजी के मामले में जेल से छूटकर आया था।
Recent Comments