12वीं पास युवाओं के लिए बड़ा मौका, हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली सरकारी नौकरी

नई दिल्ली।  सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत आयोग कुल 1411 पदों पर भर्तियां करेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिकतम आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, जिसमें एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। वहीं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन  के आधार पर किया जाएगा। इन तीनों प्रक्रिया के पूरे होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा में किसी भी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

परीक्षा में जनरल नॉलेज के 20 सवाल, रीजनिंग के 20 सवाल, मैथ्स के 10 सवाल और सड़क नियमों, गाड़ी की मेंटेनेंस व वाहन प्रदूषण से जुड़े ज्ञान से 50 सवाल पूछे जाएंगे। आपको बता दें कि ये सभी सवाल कक्षा 10वीं के स्तर के होंगे।

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास हेवी मोटर व्हीकल के वेलिड लाइसेंस होना चाहिए।

सैलरी
इन पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, उन्हें प्रति माह 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं
एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक और महिला कैटेगरी की अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!