राजस्थान। राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच बांसवाड़ा जिले से एक वीडियो सामने आया है। वीडियों में कुछ लोग पहले एक महिला को पेड़ से बाधते हैं और फिर छड़ी से पिटाई करते हैं। महिला के साथ ऐसा बर्ताव उसके ही पति ने किया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद लोगों में गुस्सा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण लोग पार्टी नेतृत्व से सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासविच प्रियंका वाड्रा से सवाल किया, ‘यही है लड़की हूं, लड़ सकती हूं बहरहाल, वायरल वीडियो पर जवाब देते हुए बांसवाड़ा पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी भी हो गई है। मामले में आगे जांच जारी है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, युवती शादीशुदा है। वह गांव में किसी और युवक से साथ घुम रही थी। जब युवती के पति और अन्य परिजन को इसकी जानकारी मिली तो वे गुस्सा हो गए। उन्होंने युवकी और युवक, दोनों को पकड़ा, पेड़ से बांधा और पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस वहां पहुंचती, आरोपित फरार हो चुके थे। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रियंका गाँधी कहती है “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ” ये घटना राजस्थान के बाँसवाडा की है जहाँ एक लड़की को पेड़ से बांध कर पिटा जा रहा है. वैसे तो प्रियंका गाँधी उत्तरप्रदेश में तुरंत पहुँच जाती है लेकिन राजस्थान की बात आते ही वो अंधी हो जाती है। शर्म आती है मुझे उन्हें औरत कहने पर।