शिव मंदिर में जलहरी को पत्थरों से तोड़ा, लोगों में आक्रोश

भोपाल। राजधानी के छोला रोड स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ से लोगों में आक्रोश फैल गया। किसी ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग की जलहरी को भारी पत्थर से तोड़ दिया। मौके से पत्थर भी बरामद किया गया है। घटना का पता बुधवार सुबह छह बजे तब चला, जब श्रद्धालु पूजा करने मंदिर पहुंचे। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही बुधवार शाम पांच बजे तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर घटनास्थल पर धरना देने की चेतावनी दी है। एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि छोला रोड स्थित सरदार पटेल स्कूल के पास शिवजी का मंदिर है। इसमें शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित हैं। रोजाना की तरह रात 11 बजे पूजा करने के बाद मंदिर का गेट बंद कर दिया गया था। इस मंदिर के गेट पर ताला नहीं लगाया जाता। बुधवार सुबह छह बजे स्थानीय लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे। उन्‍होंने देखा कि शिवलिंग की जलहरी को किसी ने भारी पत्थर से तोड़ दिया है। इस बात का पता चलने पर मंदिर के पास रहने वाले भाजपा नेता हरीनारायण माली मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजा गया। घटना रात 11 बजे से सुबह छह बजे के बीच हुर्इ है। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, लेकिन फुटेज काफी धुंधला होने के कारण संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया स्पष्ट नहीं दिख रहा है। हरीनारायण माली की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।

 

हरीनारायण माली ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे। उन्‍होंने बताया कि घटना से हिंदू समाज में भारी रोष है। इस मामले में प्रशासन को बुधवार शाम पांच बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हिंदू संगठन घटनास्थल पर धरना, प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!