इंदौर। अमेरिका-चीन विवाद का असर शेयर बाजार से लेकर बुलियन मार्केट पर भी नजर आ रहा है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में सुबह सोने और चांदी की कीमतों में हलकी मजबूती आई थी लेकिन शाम कामेक्स वायदा पुन: टूटा गया। भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्सर पर चांदी में आंशिक गिरी कर बंद हुई। इससे घरेलू बाजार में भी चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही।
दरअसल, फिलहाल चांदी में कामकाज बेहद कमजोर रहने और छोटे निवेशकों की मुनाफावसूली की बिकवाली कर रहे हैं। इससे बुधवार को इंदौर में चांदी 150 रुपये टूटकर 58500 रुपये प्रति किलो रह गई। वहीं सोने में आंशिक सुधार रहा। सोना केडबरी 150 रुपये सुधरकर 52300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आरटीजीएस में सोना 53050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1770 नीचे में 1755 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 20.06 नीचे में 19.77 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52300 सोना (आरटीजीएस) 53050 सोना (91.60 कैरेट) 48600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 52150 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 58500 चांदी कच्ची 58600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 58550 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 58650 रुपये पर बंद हुई।