भोपाल। राजधानी के शाहपुरा इलाके में रहने वाले 35 साल के युवक द्वारा ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने 11 महीने बाद उसकी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। युवक मिल्क पार्लर चलाता था। उसे जब अपनी पत्नी की बेवफाई के बारे में पता चला तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया था और उसने खुदकुशी कर ली थी। करीब 11 माह बाद उसके सुसाइड नोट की हैंडिराइटिंग मिलान रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस के मुताबिक जल्दी ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।
शाहपुरा थाने के एसआइ अफसर खान के मुताबिक शाहपुरा में रहने वाला बृजेश साहू (35) गुलमोहर में सौरव दूध का पार्लर चलाया करता था। उसने 15 सितंबर 2021 को दाना-पानी रेस्टोरेंट के पास रेलवे ट्रैक पर लेटकर जान दे दी थी। पुलिस को मृतक के कपड़ों की तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला था। उसमें लिखा था कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी हाकम सिंह सिकरवार के बीच अवैध संबंध की वजह से बहुत दुखी है। उसकी पत्नी अपने प्रेमी के कारण उसे काफी प्रताडि़त करती है। इसलिए वह जान दे दे रहा है। एसआइ अफसर खान ने बताया कि तीन अगस्त् को बृजेश साहू के पास से मिले सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग रिपोर्ट आ गई। उस आधार पर बृजेश् की पत्नी भारती साहू और उसके प्रेमी हाकम सिंह सिकरवार पर खुदकुशी के लिए उकसाने की एफआइआर दर्ज कर ली है।