बुरहानपुर। बुरहानपुर कलेक्ट्रेट में शुक्रवार सुबह 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों के रेस्क्यू में जुट गई। टीम ने ऑफिस और छत पर फंसे लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार बात दे थोड़ी देर बाद पता चला की असल में वहां भूकंप नहीं आया था। बल्कि ये सिर्फ एनडीआरएफ की एक मॉक ड्रिल थी। बता दें कि, बनारस से एनडीआरएफ की एक स्पेशल टीम आपदा प्रबंधन से लोगों को बचने की ट्रेनिंग देने के लिए बुरहानपुर आई है। एनडीआरएफ ने गुरुवार को बुरहानपुर कलेक्टर के सामने मॉकड्रिल की पीपीटी प्रजेंट की थी। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने टीम की तारीफ करते हुआ कहा कि टीम ने यहां काफी अच्छे तरीके से मॉक ड्रिल की।