ग्वालियर। दतिया के सब इंस्पेक्टर ने ग्वालियर में पदस्थ एक महिला आरक्षक के साथ करीब सात साल तक दुष्कर्म किया। सब इंस्पेक्टर ने खुद को तलाकशुदा बताकर उससे नजदीकी बढ़ाई, दोनों के बीच दोस्ती हो गई और उसने फिर शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला आरक्षक को पता लगा कि वह तलाकशुदा नहीं है तो उसने बात करना बंद कर दी। इसके बाद भी उसने पीछा नहीं छोड़ा। जब महिला आरक्षक की शादी हो गई तब भी उसे प्रताड़ित करता रहा। नौबत यहां तक आ गई कि महिला आरक्षक की शादी तक टूट गई। महिला आरक्षक के साथ उसने मारपीट की, उसे बदनाम करने की धमकी दी। तब जाकर महिला आरक्षक ने दतिया के पुलिस अफसरों से शिकायत की गई। दतिया में शून्य पर एफआइआर दर्ज हुई, केस डायरी ग्वालियर आई और महाराजपुरा थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पर एफआइआर दर्ज की, क्योंकि घटनास्थल महाराजपुरा क्षेत्र का ही है।
सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि महाराजपुरा क्षेत्र में रहने वाली महिला आरक्षक ग्वालियर में पदस्थ है। 2015 में वह भोपाल में परेड में शामिल होने गई थी। यहां उसकी मुलाकात सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुशवाह से हुई। काफी समय बाद महिला आरक्षक को पता लगा कि धर्मेंद्र की पत्नी साथ ही रहती है, उसका तलाक भी नहीं हुआ। इसके बाद महिला आरक्षक ने उससे दूरी बना ली।
Recent Comments