21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन से वाहनों को मारी टक्कर

Must read

भोपाल। राजधानी में रविवार रात करीब साढे आठ बजे जेके रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक नौ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से कई वाहन सड़क के किनारे फुटबाल की तरह उछलते चले गए। टक्कर मारने के बाद भागने के फेर में तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर हवा में उछलकर पलट गई। कार चालक के बाहर निकलते ही भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। अशोका गार्डन पुलिस ने इस मामले में कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक पिपलानी के इंद्रपुरी सी सेक्टर के पते पर रजिस्टर्ड कार का चालक प्रभात चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था। इस दौरान जेके रोड पर बाइक और स्कूटरों पर सवार महिलाओं और पुरुषों को पीछे से टक्कर मारता हुआ निकल गया। चश्मदीद नितिन ने बताया कि करीब नौ दोपहिया वाहनों को उसने टक्कर मारी थी और आगे जाकर जेके रोड पर पुलिया से टकराकर उसकी कार पलट गई। हादसे के कार चालक ने कार से निकलकर भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से निकालकर हिरासत में लिया। हिट एंड रन के गंभीर मामले में देर रात तक पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे रहे। सभी घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। इधर, कार चालक को मेडिकल के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है।

 

पुलिस ने बताया कि कार की टक्कर से दोपहिया सवार शैलेंद्र श्रीवास 40 साल, आरती श्रीवास 37, अमिता श्रीवास पांच साल, शान श्रीवास ढाई साल घायल है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार कार चालक इंद्रापुरी सी सेक्टर निवासी तरुण वायकर फार्मा सेक्टर से जुड़ा बिजनेस करता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!