21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

ग्वालियर से गुजरात जा रही बस राजस्थान में पलटी, 3 यात्रियों की मौत, एक दर्जन लोग घायल

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर से गुजरात जा रही एक निजी ट्रैवल्स की बस राजस्थान में सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस डूंगरपुर एनएच 48 पर लेहणा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर बिछीवाड़ा और डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

 

अनियंत्रित होकर पलटी बस: बस ग्वालियर से सवारिया लेकर गुजरात की ओर जा रही थी। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर भारी बारिश के बीच लेहणा घाटी में हाइवे पर पलट गई। गनीमत रही की बस खाई में गिरने से बच गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्रियों के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह पर चोटें आई हैं। लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग दौड़कर आए और फंसे लोगों को निकालने लगे। वही रतनपुर चौंकी से हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, बिछीवाड़ा थाने से एएसआई प्रभुलाल सहित पुलिस बल वहां पहुंच गया और घायलों को बाहर निकाला।

 

वही इस हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की पहचान कल्याण सिंह निवासी जिला भिंड के रूप में की गई है। जबकि एक बच्ची और युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने तीनों के शवों को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मर्चुरी में रखवाया है। वहीं हादसे में घायल करीब एक दर्जन यात्रियों का बिछीवाड़ा व डूंगरपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!