घर में सो रहे युवक की धारदार हथियारों से की हत्या

सागर। सागर के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में घर में सो रहे युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। युवक का शव सोमवार को उसके ही मकान के कमरे में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। शव का पंचनामा बनाया गया है। पुलिस के अनुसार कंछेदी पुत्र तखतसिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी हीरापुर रविवार रात अपने घर पर था। रात के समय अज्ञात आरोपियों ने सोते समय उस पर धारदार हथियरों से हमला कर दिया। वारदात में धारदार हथियारों से कंछेदी की हत्या कर दी गई। सोमवार को वारदात सामने आई।

 

सुरखी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि कंछेदी का शव उसके ही घर के कमरे में लहूलुहान अवस्था में मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। मृतक के सिर, गर्दन और हाथों पर धारदार हथियार के हमलों के घाव हैं। गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। श‌व का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। अब तक मृतक का किसी से कोई विवाद सामने नहीं आया है और न ही वारदात के पीछे का कारण स्पष्ट हो सका है। मामले में जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

रक्षाबंधन त्योहार के चलते मृतक कंछेदी की पत्नी मायके गई हुई थी। रविवार रात कंछेदी घर में अकेला था। उसका बड़ा भाई गांव में ही अलग मकान में रहता है। रात के समय वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक कंछेदी के हाथों पर धारदार हथियार के शव मिले है। जिससे संदेह जताया जा रहा है कि वारदात के दौरान कंछेदी ने आरोपियों से अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष किया होगा। खुद को बचाने के चक्कर में उसके हाथों में घाव आए हैं। हालांकि मामले में पुलिस जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!