जबलपुर। जबलपुर-कटनी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की जान ले ली। जबलपुर-कटनी सड़क पर ग्राम चांटी के पास यह दुर्घटना हुई। घटना में मृत महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि झंडा चौक पुरवा गढ़ा निवासी सुमंत बर्मन के गोसलपुर निवासी रिश्तेदार के घर सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम था। सुमंत की पत्नी नेहा बर्मन (35) अपने तीन साल के बेटे बहादुर व देवर के साथ रिश्तेदार के घर गोसलपुर जा रही थी। देवर सोनू बर्मन मोटरसाइकिल चला रहा था।
तीनों चांटी के गांव के समीप पहुंचे, तभी एक ढाबा के सामने तेज रफ्तार हाईवा ने सोनू की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर फटने से नेहा व उसके बेटे बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हाईवा को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।