पुरानी रंजिश के चलते घर के सामने बदमाशों ने बेखौफ होकर की फायरिंग

मुरैना। मुरैना में बदमाश बेखौफ हैं। यहां एक व्यक्ति के दरवाजे पर दो बाइक पर सवार बदमाश पहुंचे और उसके घर के सामने जाकर फायरिंग करने लगे। फायरिंग के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात की है। मुरैना शहर स्थित गोपीनाथ की पुलिया के पास सुनील वर्मा का मकान है। रात 11.30 बजे उसके दरवाजे पर दो बाइक पर 6 बदमाश पहुंचे। बाइक से उतरकर उसके दरवाजे पर गालियां देते हुए कट्टों से फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग की आवाज से आसपास के घरों के लोग दहशत में आ गए।

 

 

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सुनील वर्मा का बदमाशों से किसी बात को लेकर पुराना झगड़ा है। वह लोग उस पर दवाब बनाने आए थे। रात में जिस वक्त यह घटना घटी, उस समय लोग सो रहे थे। जैसे ही गोलियों की आवाज सुनाई दी, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने जब दरवाजा खोलकर बाहर देखा, तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए हैं, जिनमें बदमाशों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!