मौसम ने फिर ली करवट, इन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोगों को कुछ दिनों के लिए भारी बारिश से हल्की राहत मिली थी, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मौसम मेहरबान है और झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। रक्षा बंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक रिमझिम बारिश के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अचानक बाढ़ का खतरा होने की आशंका जताई है। अगले 24 घंटों में अपेक्षित वर्षा होने के कारण संतृप्त मिट्टी और निचले इलाकों में सतही बाढ़ आ सकती है।

 

बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राजधानी भोपाल समेत, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश जिलों में, जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कुछ स्थानों तथा रीवा संभाग एवं सागर संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में सोमवार को अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में दीर्घावधि औसत से अब तक दो फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 13 फीसदी कम एवं पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 17 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम और रायसेन जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की, साथ ही भोपाल, राजगढ़, सागर, आगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन जिले में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारंबार वज्रपात की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।

मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर, हरदा, नरसिंहपुर, इंदौर, श्योपुर, देवास, दमोह, जबलपुर, मंडला, कटनी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खरगोन और झाबुआ जिले में मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

शिवपुरी, मुरैना, टीकमगढ़, रीवा, छतरपुर, पन्ना, खंडवा, ग्वालियर, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी में हल्की वर्षा और वज्रपात की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!