ग्वालियर। आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है। एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा एवं एसएसपी अमित सांघी के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस कर्मियों द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई। जिसमें पुलिस जवान सहित अन्य फोर्स के कैडेट तिरंगा लेकर चल रहे थे। आम लोगों में देश प्रेम की भावना और तिरंगे के सम्मान के महत्व को परिभाषित करने की कोशिश की गई। पुलिस का विशाल तिरंगा मार्च लगभग पूरे शहर में देश प्रेम का संदेश देता हुआ डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद फूल बाग पर समाप्त हुआ।
इस दौरान एनसीसी, नेवी और एयरफोर्स के जवान भी मौजूद रहे। आजादी के 75 साल पूरा होने की खुशी में इस बार तिरंगा अभियान 17 अगस्त तक मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान को जनांदोलन बनाने पुलिस ने यह विशाल तिरंगा मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा आजादी के अमृत महोत्सव पर एयरफोर्स, आर्मी और एनसीसी के कैडेट्स ने भी हिस्सा लिया। पुलिस के तिरंगा मार्च की अगुवाई एसएसपी अमित सांघी कर रहे थे। इस अवसर पर एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
एसएसपी अमित सांघी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में लगभग 150 बाइकर्स ने हिस्सा लिया, जिन्होंने तकरीबन शहर की सड़कों पर साढ़े 14 किलोमीटर का सफर तय किया। तिरंगा मार्च की शुरुआत पुलिस कंट्रोल रूम से हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई फूलबाग चौराहे पर सम्पन्न हुई। वहीं एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा का कहना है कि इस मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो, देश के उत्थान में योगदान दें और यातायात नियमों का हर हाल में पालन करें। साथ ही इस बाइक रैली का मकसद असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस का भय व्याप्त हो और हम लोगों को पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा कायम रहे। ताकि लोग मुख्यधारा से जुड़ कर समाज के उत्थान में अपना योगदान दें।