Saturday, April 19, 2025

ग्वालियर में महापौर ने किया MIC का गठन, इन पार्षदों को मिली जगह

ग्वालियर। नगर निगम में सभापति के चुनाव बाद अब मेयर इन काउन्सिल (एमआईसी) का गठन हो गया है। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने बुधवार को इसका ऐलान किया। शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श के बाद एमआईसी में पांच लोगों को जगह दी गई है। जिसमें से एक कांग्रेस और चार निर्दलीय है।

 

इन पांच पार्षदों को मिली जगह

 

1. अवधेश कौरव, स्वछता एवं ठोस उपरिशष्ट विभाग

2. नाथूराम ठेकेदार, सामान्य प्रशासन विभाग

3. सुरेश सोलंकी, राजस्व विभाग

4. आशा चौहान, जलकार्य एवं सीवरेज विभाग

5. सुनीता अशोक कुशवाह, लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

 

आपको बतादें की नियमानुसार सभापति निर्वाचन के सात दिन के अंदर एमआइसी का गठन करना होता है। इसी के चलते महपौर ने आज अपनी काउन्सिल का गठन कर लिया है। शेष पांच नामों का ऐलान एक माह के अंदर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!