बच्चा नहीं होने पर ससुरालवालाें ने महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

छतरपुर। छतरपुर में शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर ससुरालवालाें ने महिला काे जान से मारने की काेशिश की। महिला का आराेप है कि उन लाेगाें ने केराेसिन डालकर कर आग लगा दी थी। आग की चपेट में आने से उसके दाेनाें हाथ और शरीर के कुछ हिस्से जल गए हैं, उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला का कहना है कि पति बाहर रहते हैं और उनका किसी और से अफेयर है, इस कारण उनके बीच संबंध ही नहीं बने तो बच्चे कैसे होंगे। मैं ससुराल नहीं जाना चाहती और पति, ननद, ससुर, को सजा दिलाना चाहती हूं।

 

 

छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के बोंड़ा गांव की 30 वर्षीय महिला की शादी 10 साल पहले बमीठा थाना क्षेत्र के घूरा गांव में हुई थी। महिला का कहना है कि हमारे बीच अब तक किसी प्रकार से संबंध नहीं बने हैं। ऐसे में बच्चा कहां से होगा। पति का अफेयर कहीं और है और वह दूसरी शादी करना चाहते हैं। बच्चा नहीं होने का वह फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने तलाक का कहा तो मैंने मना कर दिया। इस पर ससुर, ननद और पति ने मिलकर जिंदा जलाने की कोशिश की। उन्होंने कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। मेरी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी लड़का आया और मुझे बचाया। मुझे अब जान का खतरा है। मैं ससुराल नहीं जाना चाहती।

 

 

महिला का कहना है कि पति बेंग्लुरु में रहकर जॉब करते हैं। वहीं पर किसी महिला के साथ लिव इन में रहते हैं। यही कारण है कि वे मुझे गांव में रख रहे हैं। ससुराल के लोग लगातार पैसों की मांग कर रहे है। हाल ही में एक जमीन खरीदने के नाम पर 2 लाख की मांग की थी। भाइयों ने रुपए दिए भी, लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है।बमीठा थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि, महिला के बयानों और जिला अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!