21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने फिर बोला धमका, महिला को गालियां देंगे तो कौन चुप बैठेगा

Must read

ग्वालियर। अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने एक बार फिर धमाका किया है। उन्होंने कहा है कि कोई जब ऐसी महिला को गालियां देगा तो कौन चुप बैठेगा। किसी का मुंह चलेगा तो किसी के हाथ चलेंगे। इमरती का यह बयान एक दिन पहले पिछोर नगर परिषद के चुनाव के दौरान दूसरे पक्ष के विरोध पर उनके द्वारा कहे गए अपशब्द कि “मारुंगी साले” पर पूछे गए सवाल पर आया है। इस दौरान इमरती ने आरोप लगाया कि उनको टारगेट किया जा रहा था। जहां चुनाव चल रहे थे वहां बिना ड्यूटी के तहसीलदार दीपक शुक्ला अंदर घुसा हुआ था। इसकी शिकायत सीएम शिवराज सिंह से करुंगी।

 

शनिवार को पिछोर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चल रहा था। यहां अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के ही दो दिग्गज इमरती देवी के खेमे से रामजानकी पंडा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खेमे से नवल भार्गव आमने-सामने थे। इस चुनाव में इमरती समर्थक 9 वोटों से जीत गई थीं। जब इमरती देवी सुमन वहां पहुंची तो हारे प्रत्याशी नवल भार्गव के भाई बॉबी भार्गव ने इमरती देवी मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। उससे पहले नवल भार्गव अपने फेसबुक पर इमरती देवी पर पार्षदों की खरीद फरोख्त के आरोप लगा चुके थे। अपने खिलाफ नारेबाजी पर सिंधिया समर्थक इमरती देवी सुमन आक्रोशित हो गईं। उन्होंने कार से उतरते ही कहा कौन है तू, चप्पल से मारुंगी साले। उनके यह अपशब्द कहते हुए के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। रविवार सुबह इमरती देवी सुमन केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ वीरांगना की समाधि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी वहां उनसे बात की गई तो उन्होंने अपने बयान पर खेद जताने की जगह कह दिया कि कोई मुंह चलाएगा तो किसी के हाथ चलेंगे।

 

पूर्व मंत्री व लद्यु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी से जब पूछा गया कि क्या हो गया था पिछोर में क्यों उनको अपशब्द कहने पड़े। इस पर उनका कहना था कि कोई किसी महिला को गाली देगा वो भी एससी महिला तो कौन चुप बैठेगा। किसी का मुंह चलेगा तो किसी के हाथ चलेंगे। हमें टारगेट किया जा रहा है। हमारे प्रत्याशी को हराने की साजिश थ, लेकिन फिर भी 9 वोट से हम उसे जिता लाए। वहां एक तहसीलदार दीपक शुक्ला बिना ड्यूटी को हमारे प्रत्याशी को हराने अंदर घूमता नजर आया। इसकी शिकायत हम सीएम व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से करेंगे। विरोध करने वाले कौन थे किस समाज के थे हमें नहीं पता।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!