दमोह। दमोह के पथरिया ब्लॉक में आने वाले जेरठ गांव में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में गांव के छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए। उनका समर्थन करने के लिए ग्रामीण भी एक हो गए और सभी ने 15 अगस्त के दोपहर चौकी प्रभारी संजय सिंह को जाकर ज्ञापन सौंपा और उनसे गांव में बिक रही अवैध शराब को तत्काल बंद कराने की मांग की है।
छात्राओं का कहना है कि यदि अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं होती तो वो धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उनका कहना है कि जैसे शराब पीने वाले अपनी जिद पर रहते हैं। वैसे ही हम शराब बंद कराने के लिए जिद बनाएंगे। छात्रों का समर्थन करने के दौरान ग्रामीणों ने भी साफ कर दिया है कि यदि पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाती, तो उन्हें भी धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। फिर इसके लिए चाहे उन्हें कितने भी दिन क्यों न लग जाएं, वे गांव में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने देंगे।