खंडवा। खंडवा में स्कूटी सवार युवती और उसकी दोस्त का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। घटना 4 दिन पहले नवचंडी मंदिर क्षेत्र की है। मोघट पुलिस ने दोनों आरोपी शाकिब व इमरान को रामेश्वर टेकड़ा स्थित उनके घर से दबोचा।
आरोपी शाकिब पिता रफीक (22) व इम्मू उर्फ इमरान उर्फ अमजद से पुलिस ने पूछताछ की तो उनका कहना था कि हमने तो सिर्फ स्कूटी सवार युवतियों को ओवरटेक किया था। हालांकि, युवती ने दोनों आरोपियों का सामना किया और उनकी हरकतों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। युवती से कहा था कि- मेरे गाल पर KISS करो वरना तुम्हें और तुम्हारी सहेली को उठा ले जाएंगे। वीडियो बनाने पर मोबाइल तक छीनने लगा, पीड़िता युवती को गाल पर थप्पड़ मार दिया। इस पर गुस्साई युवती ने भी मनचले की टीशर्ट फाड़ दी थी। बदमाशों ने थाने में शिकायत करने पर चेहरे पर एसिड फेंकने तक की धमकी दी थी। थाना मोघट रोड पर शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 354,509,323,506,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
टीआई ईश्वरसिंह चौहान के अनुसार आरोपी शाकिब का क्रिमिनल रिकार्ड रहा है, उस पर मोघट थाने में केस दर्ज है। युवती से छेड़छाड़ के समय वह जिस बाइक से घूम रहा था वह चोरी की थी। आरटीओ की साइट पर बाइक खरगोन के पिपलई खुर्द के रवि लुटर के नाम पर दर्ज है। आरोपी शाकिब काे दो साल पहले भी लव-जिहाद के मामले में पुलिस ने भोपाल से पकड़ा था। तब वह पुलिसकर्मियों को ही धमका रहा था।
जानकारी के अनुसार बात दे पीड़िता ने बताया- लडकियां आज भी रानी लक्ष्मीबाई है। लेकिन वह सिस्टम से हार जाती है। आगे बताया कि वह और उसकी दोस्त छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने गए तो हमें 5 घंटे तक बैठाएं रखा, जैसे कि गुनाह हमने किया हो। यदि पुलिस चाहती तो उन्हें उसी समय भी पकड़ सकती थी। लेकिन हमारे सामने मोर्हरम में ड्यूटी आदि की दलीलें रखी गई। हम लोग भूखे-प्यासे रात के 11 बजे तक बैठे रहे।
पुलिस वाले जरा में कहते कि टीआई साहब आ रहे है। फिर कहते है कि मैडम आ रही है। यदि ऐसे मामलों में भी सिस्टम तत्काल एक्शन नहीं लेगा तो कोई भी न्याय के लिए पुलिस थाने की सीढ़ी नहीं चढ़ेगा। वह अत्याचार का घूंट पीती रहेगी। मुझे भी मेरी सहेलियों ने कहा था कि थाने मत जाओ। हम आधी रात को घर पहुंचे तो पड़ोसी लोग भी तरह-तरह की बातें करने लग गए।