मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

इंदौर। मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना मंगलवार रात 10 बजे के आस पास की है। भोपाल जाते समय देवास बाईपास पर उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। वे जिस शासकीय वाहन में सवार थे उसके वाहन चालक द्वारा देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दें मंत्री सिलावट इस समय भोपाल में हैं। वे सकुशल हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। वाहन में वे जिस तरफ़ बैठे थे उसी तरफ़ दरवाज़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पायलट वाहन भी तुरंत कार के पहुंचे। वहीं मंत्री सिलावट के समर्थक और अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!