G-LDSFEPM48Y

8 महीनों में 3186 बार पाकिस्तान ने किया सीज़फायर उल्लंघन 

श्रीनगर:  भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच पाकिस्तान ने पिछले आठ महीनों में नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर में 3186 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है। 17 सालों में यह सबसे ज्यादा बार हुआ है। 

साल 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संघर्ष विराम समझौते को भंग कर दिया था. सीज़फायर उल्लंघन के अलावा 1 जनवरी से लेकर 31 अगस्त तक जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की भी 242 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ये जानकारी रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने राज्य सभा में दी है। 


हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने सदन को बताया कि जब-जब ऐसी घटनाएं हुई हैं, सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसके अलावा उपयुक्त माध्यमों और चैनलों का इस्तेमाल कर भारत ने पाकिस्तानी अफसरों के सामने इन मुद्दों को उठाकर विरोध दर्ज कराया है. इस साल सीज़फायर उल्लंघन की घटनाओं में सेना के आठ जवान शहीद हुए हैं. इनके अलावा दो घायल हो चुके हैं। 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!