VVIP अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले के मामले में सीबीआई ने सप्लिमेंट्री चार्जशीट (पूरक आरोप पत्र) दाखिल की है लेकिन इसमें पूर्व महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा का नाम नहीं है।
इसी महीने सीबीआई ने पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा पर केस दर्ज करने की इजाजत मांगी थी लेकिन रक्षा मंत्रालय ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है।
जांच एजेंसी द्वारा फाइल की गई सप्लिमेंट्री चार्जशीट में 3600 करोड़ रुपये के सौदे के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें मिशेल की भूमिका का उल्लेख किया गया है।