पत्नी मायके गई तो पति ने 4 बार की सुसाइड करने की कोशिश

भोपाल। भोपाल में एक पति अपनी पत्नी के मायके जाने से इतना दुखी है कि अब तक 4 बार सुसाइड अटेम्प्ट कर चुका है। किस्मत से चारों बार उसकी जिंदगी बच गई। रेल कोच फैक्ट्री के पास राजेन्द्र नगर में रहने वाले इंद्रपाल ने शुक्रवार को फिनाइल पी लिया था। इसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया। कुछ देर इलाज के बाद अस्पताल से उसकी छुट्टी कर दी गई। फिनाइल पीने से पहले इंद्रपाल ने 21 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

 

मेरी बीवी अपने मायके में दो महीने से डटी हुई है। मैं उससे कह रहा हूं आ जा.. आ जा.. लेकिन वह मेरी सुन नहीं रही। मेरी चार साल की बच्ची का भविष्य खराब हो रहा है। ससुराल वाले मेरी पत्नी को भेज नहीं रहे। बहुत परेशान हो गया हूं। चार बार सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं, लेकिन मौत भी नहीं आ रही। पुलिस और प्रशासन भी मेरी बात नहीं सुन रहे।

 

इसके पहले 9 अगस्त को इंद्रपाल ने फांसी लगाने की भी कोशिश की थी। उस दौरान भी उसने एक वीडियो बनाया था। जिसमें वह कह रहा है, मेरी बीवी मुझे छोड़कर ललितपुर चली गई है। मेरा साला मेरी बीवी को पहुंचा नहीं रहा है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। अगर मुझे कुछ होता है ताे मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा साला और मेरी बीवी रहेगी। मैं उसे लेने गया तो मुझे मार-मारकर भगा दिया गया।

 

इससे पहले भी इंद्रपाल ने एक बार ऑलआउट का लिक्विड पी लिया था, इलाज के बाद वह ठीक हो गया था। इसके बाद तालाब में कूदकर जाने देने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया। बताया जा रहा है कि पति हरकतों से परेशान होकर पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई है। इंद्रपाल सिंह एम्स भोपाल में गार्ड की नौकरी करता है।

इंद्रपाल का कहना है, बेटी का चेहरा याद आते ही सुसाइड करने का मन बदल जाता है। फांसी के समय भी यही हुआ। फंदा बनाया, उसे गले में डाला पर बेटी की याद आते ही, स्टूल से नीचे उतर आया। सोचता हूं मेरी मौत के बाद यदि बीवी को मायके वालों ने भगा दिया, या पत्नी ने बेटी को छोड़ दिया तो उसका क्या होगा। वह कहां भटकेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!