महिला के सिर पर रुई की जगह बंधा कंडोम, पट्टी खोलते ही डॉक्टरों में मचा हड़कंप

मुरैना। मध्यप्रदेश में बेहाल हो रही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की खबरों के बीच मुरैना जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हैरान कर देने के साथ-साथ ही घोर लापरवाही का नमूना है। दरअसल, यहां एक महिला के सिर की ड्रेसिंग करते वक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी ने सिर पर कंडोम का रेपर बांध दिया। इतना ही नहीं ऊपर से पट्टी बांधकर महिला को जिला अस्पताल भी रेफर कर दिया। जब जिला अस्पताल में डॉक्टर ने महिला के सिर की पट्टी खोली तो कंडोम का रेपर देखकर वो हैरान रह गए।

 

बता दें कि मामला मुरैना जिले के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां एक महिला को सिर में चोट लगने के कारण इलाज के लिए लाया गया था। दरअसल महिला के सिर पर ईंट गिर गई थी, जिसके कारण उसके सिर पर घाव हो गया था और खून बह रहा था। परिजन जब उसे पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे तो सिर पर टांके लगाने की जगह पट्टी ही बांधकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हैरानी की बात तो ये है कि ड्रेसिंग करने वाले कर्मचारी ने रूई की जगह कंडोम का रेपर लगाकर महिला के सिर में पट्टी बांध दी थी।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर होकर आई घायल महिला के सिर की पट्टी को जैसे ही जिला अस्पताल में डॉक्टर ने खोला तो पट्टी के नीचे घाव के ऊपर कंडोम का रेपर देख वो हैरान रह गए। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों तक ये बात पहुंची तो हड़कंप मच गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, बीएमओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगेंगे और संबंधित ड्रेसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!