CM शिवराज ने जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ने के बाद गाया भजन 

भोपाल। राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारीआएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी… ये भजन शुक्रवार रात सीएम हाउस में गाया गया। गायक काेई और नहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान थे। सीएम ने यही नहीं नंद को आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की… भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक, चंद्र सी झलक, ललित छबि श्यामा प्यारी कीभजन की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान वे पत्नी साधना के सामने कान्हा रूप में मटकी फोड़ने भी जा पहुंचे। यहां मौजूद टीम ने सीएम को उठाया और उन्होंने मटकी फोड़ दी। रात 12 बजते ही कान्हा का जन्म हुआ और सभी ने जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया।

 

मथुरा, वृंदावन, द्वारिका और पुरी के साथ ही देश-दुनिया व मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। शुक्रवार रात को 12 बजे, श्रीकृष्ण मंदिरों में ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ नारे गूंज उठे। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पत्नी साधना समेत परिवार के साथ जन्मोत्सव मनाया। सीएम निवास में जन्मोत्सव को लेकर बड़ा आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों ने प्रस्तुतियां भी दी। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, छिंदवाड़ा समेत प्रदेशभर में रात में मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। रतलाम के राम मंदिर क्षेत्र में क्रेन पर मटकी लटकाकर उसे फोड़ा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!