ग्वालियर। ग्वालियर में एक विवाहिता ने फिनाइल पीकर अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए खामोश कर दिया। मृतका को उसका पति शादी के बाद से ही घर में बंधक बनाकर रखता था। उसे प्रताड़ित किया जाता था। मौत से दो घंटे पहले महिला ने अपने भाई को राखी बांधी थी। उस समय वह रो रही थी और परेशान होने की बात कही थी। भाई ने भी उसे जल्द आकर ले जाने की बात कही थी। पर यह नहीं पता था कि कुछ देर बाद वह यह कदम उठा लेगी। घटना शील नगर ग्वालियर की है। घटना के बाद परिजन का आरोप है कि पति व ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
उपनगर ग्वालियर के शील नगर निवासी 32 वर्षीय पूजा शर्मा पत्नी नीरज शर्मा ने बीती शाम फिनाइल गटक लिया। घटना का पता उस समय चला जब पूजा की तबियत खराब हुई तो परिजन उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसने फिनाइल गटका है। इसका पता चलते ही परिजन उसे उपचार के लिए जयारोग्य हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पूजा की शादी 7 साल पहले 2015 में नीरज से हुई थी। तभी से ही उसका पति उसके साथ लगातार मारपीट करता था और से घर में बंद करके रखता था। जब भी पूजा के परिजन उससे मिलने जाते थे तो उसका पति नीरज उसके परिजनों को उससे नहीं मिलने देता था हर वक्त घर का ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले जाता था।
शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर रात को मृतका का भाई दीपक शर्मा उसके घर राखी बंधाने आया था। उस वक्त भी मृतका रो रही थी और बड़ी परेशान दिख रही थी। जब दीपक ने इस बारे में उससे पूछा तो उसने कहा कि बड़े दिन बाद आया है। आता जाता रहा कर 8-10 दिन पहले भी में उससे मिलने गया था। तब भी वह बहुत दुखी थी मगर उसने मुझे उसके बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन 2 घंटे बाद ही पूजा के पति का फोन आया इतना बताया कि पूजा ने जहर खा लिया है और उसकी हालत बहुत गंभीर है। इसका पता चलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान पूजा की मौत हो गई थी। परिजन का आरोप है कि पूजा को उसके पति ने जहर देकर मारा है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि नवविवाहिता द्वारा फिनाइल पीने की सूचना मिली थी। घायल हालत में उसके परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया था जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक महिला के शव को पीएम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।