Saturday, April 19, 2025

आज गृहमंत्री अमित शाह और तीन CM पहुंचेंगे भोपाल

भोपाल। भोपाल प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिहं रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, इससे पहले गृहमंत्री डॉ. नरोत्त्म मिश्रा बरखेडा बोंदर पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ अपर मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ. राजेश राजौर भी मौजूद थे। यहां पर गृहमंत्री अमित शाह नेशनल फारेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन करेंगे। शाह रविन्द्र भवन में 415 करोड़ की लागत के 1537 पुलिस आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे

 

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले एसपीजी ने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाग ली है। गृहमंत्री की सुरक्षा में 40 के करी आईपीएस और 3 हजार के आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पूरे कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी, ड्रोन और ऊंची इमारतों से पुलिस के जवान निगरानी करेंगे।

 

 

गृहमंत्री अमित शाह रविवार रात 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वह ताज होटल में ठहरेंगे। सोमवार सुबह 11 बजे इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फारेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद करीब 4 बजे रविन्द्र भवन में मध्य प्रदेश पुलिस के आवासों एवं प्रशासनिक भवनों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह 5 बजे विधानसभा सभागार में नई शिक्षा नीति पर आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेंगे। इसके बाद रात को मुख्यमंत्री निवास पर डिनर करने के बाद होटल ताज में कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं के रोल को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद करीब 9 बजे स्टेट हेंगर से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!