धार। धार राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार सुबह करीब 8:45 पर घाट उतरने के दौरान ट्राले में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धूं-धूं कर जलता रहा वहान। लोगों ने तुरंत महेश्वर एवं धामनोद की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। धामनोद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घाट उतरने वाला आवागमन बंद कर दिया गया है। घाट में आग लगने और आवागमन रोके जाने से घाट पर वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई है।
वहां मौजूद लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी हैं। आग लगने का कारण अभी अज्ञात। गौरतलब है कि धार जिले के गणपति घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही गणपति घाट पर ही कैमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई थी
Recent Comments