बहन को वीडियो कॉल कर भाई ने खुद को मारी गोली

ग्वालियर। उज्जैन में रहने वाली अपनी बहन को वीडियो कर एक भाई ने कट्‌टे से खुद को गोली मार ली। बहन चीखती रही और कॉल कट हो गया। बहन ने बड़े भाई को मामले की सूचना दी। जब वह घर पहुंचा और किसी तरह छत के रास्ते अंदर आया तो बेड पर छोटा भाई मृत पड़ा था। उसके सीने पर गोली लगी थी। घटना कृष्णा नगर गोला का मंदिर की है। घटना से कुछ देर पहले मृतक पत्नी और बच्चों को एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में छोड़ आया था। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। कट्‌टा भी बेड से जब्त कर लिया है। युवक ने खुदकुशी क्योंकि यह फिलहाल रहस्य ही बना हुआ है।

 

 

गोला का मंदिर स्थित कृष्णा नगर निवासी 30 वर्षीय रामपाल सिंह पुत्र वकील सिंह गुर्जर किसान है। वह गांव में पिता के साथ ही जमीन का काम देखता है। यहां कृष्णा नगर में वह पत्नी नेहा, बेटा आर्यन (7), बेटी अर्पिता (5) के साथ रहता था। शादी को 10 साल बीत गए थे और सब कुछ सामान्य चल रहा था। पर अचानक पत्नी और बच्चों को रविवार को रिश्तेदार के घर छोड़कर आए रामपाल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना से कुछ देर पहले रामपाल ने उज्जैन में रहने वाली बहन जूली को वीडियो कॉल किया था। उसने बहन से कहा था कि बहन मैं जा रहा हूुं अब जीने का मन नहीं करता। यह सुनकर बहन के पैरो तले जमीन खिसक गई। इसके बाद एक गोली की आवाज आई और वीडियो कॉल कट हो गया। जूली ने तत्काल बड़े भाई कृष्णपाल को कॉल किया। उस समय बड़ा भाई सिरसौद गांव से घर की ओर ही आ रहा था। कुछ देर बाद वह घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसी लोकेश की मदद से वह किसी तरह छत पर पहुंचा और सीढ़ियों से अंदर गया तो बेड पर रामपाल का शव पड़ा था और पास ही कट्‌टा रखा था। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है।

 

 

मृतक रामपाल यह कदम उठाने से पहले काफी डिप्रेशन में होगा, लेकिन यह बात भी पक्का है कि उसने मन में खुद को खत्म करने की ठान ली थी। जांच करने पर पता लगा है कि यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले रामपाल ने हर करीबी दोस्त, रिश्तेदार को कॉल किया था। सभी से कहा कि बस राम-राम करने के लिए कॉल किया है। अचानक इस तरह कॉल कर राम-राम कहना फिर कॉल कट कर देना दोस्तों को अजीब लगा था, लेकिन वह समझ नहीं पाए कि रामपाल के मन में क्या चल रहा था। वह किस दुनिया में जाने के बारे में सोच रहा था।

 

 

पुलिस अभी तक नहीं समझ पा रही है कि रामपाल ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। मृतक के भाई कृष्णपाल को भी समझ नहीं आ रहा है कि क्या कारण हो सकता है। घर मंे पत्नी, भाई व मां-पिता से कोई झगड़ा नहीं हुआ है, न ही कोई विवाद चल रहा है। इसलिए कोई यह नहीं बता पा रहा कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। पुलिस जांच कर रही है और मृतक के मोबाइल से कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी निकलवा रही है। जिससे कुछ पता चल सके।गोला का मंदिर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग का कहना है कि एक युवक ने खुद को गोली मार कर सुसाइड किया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते उसने जान दी है। मामले की जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!