ग्वालियर। ग्वालियर में पत्नी को चाय बनाने के लिए भेजकर पति ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आरआर टॉवर के पास की है। घटना का पता उस समय चला जब पत्नी चाय लेकर वापस पहुंची तो पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दी है। बस इतना पता चला है कि वह किसी बात से डिप्रेशन में था।
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आरआर टॉवर के पास रहने वाले सरवर खान ने सुबह पत्नी नसरीन बेगम को चाय बनाने को कहा। पत्नी चाय बनाने चली गई और सरवर खान दूसरी मंजिल में बने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब नसरीन बेगम चाय लेकर दूसरी मंजिल पर पहुंची तो यहां पर सरवार खान फांसी के फंदे से लटका हुआ था। उसे फांसी पर लटके देखकर नसरीन बेगम ने शोर मचाया तो बेटा फिरोज खान के साथ ही अन्य परिजन वहां पर पहुंचे और सरवर की नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। परिजन का कहना है कि उन्हें लगा ही नहीं कि वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, क्योंकि सुबह चाय की कहने पर वह नॉर्मल लग रहे थे, लेकिन उनके मन में क्या चल रहा था यह कोई नहीं जानता था।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गुठीना निवासी 14 वर्षीय विशाल पुत्र हुकुम सिंह बघेल सोमवार को परिजन को बताए बगैर तालाब में नहाने चला गया। काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला तो परिजन उसे तलाशते हुए तालाब पर पहुंचे तो तालाब में उसका शव उतरा रहा था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया। पर यह पता नहीं चला कि बालक डूबा कैसे।